तेरी याद खटमल सी चुपके से काट जाती है
कभी मच्छर बनी कानो में पास आ भुनभुनाती है
कछुवा छाप अगरबत्ती रुपी, दारु भी कुछ न कर पाती है
मुई शाम को चढ़ती है, और सुबह सेंसेक्स सी उतर जाती है
कभी पड़ोसन के बालों, तो कभी भजियावाले के टिंडे देख सताती है
अब तो तू मुझे कालोनी की कुतिया में भी नज़र आती है
ढाई अक्षर प्रेम का, साला अढाई लाख का बिल ले आया
अपने सारे बॉय फ्रेन्डों के रीचार्ज कूपनों का
कमीनी तुने मुझसे ही बिल भरवाया
हाय रे दैया, तुने मुझे ये क्या दिन दिखलाया
सेकंड हैण्ड मारूति कार से, तेरा इश्क मुझे साइकल पर ले आया
अब तूने सिम कार्ड ही नहीं, हैंडसेट तक बदल डाला
मुझ बनवारी लाल को छोड़, तूने बाबु धाकड़ से नाता जोड़ डाला
मेरा नेटवर्क जाम कर, तू तो एस .एम्म .एस सी फुर्र हुई
मेरी मज्नुई आशिकी तुझ फूलन देवी के आगे थक कर चूर हुई
पर मैं भी छोरा यू पी का, घुटने न टेक पाऊंगा
तेरे छिछोरे हैंडसेट से बढ़िया, एक और नई पटाउँगा
एस एम् एस गया भाड़ में , ईमेल से काम चलाऊंगा
बनवारी लाल से नाम बदल मैं भी "बैनी" बन जाऊंगा
सैकंड हैण्ड मारूति की जगह अब "नैनो" खरीद ले आऊंगा
और तुझे और तेरे धाकड़ को गज भर लम्बी जीभ दिखा चिढाऊंगा
Monday, August 16, 2010
Saturday, August 14, 2010
लालता प्रसाद का ख्वाब
लालता प्रसाद पड़ोस के बनिए के पास गया
उसके हाथ में था कड़कता फडफडाता रुपये पांच सौ का नोट नया
आटा दाल चावल सब खरीद डाले पर बनिए ने वापस रुपये चार सौ दे डाले
लालता का सर चकराया, उसे बनिया भूत सा नज़र आया, बोला
"लालाजी दारु वारु तो नहीं पिए का ? बनिया मुस्कुराया, सर हिलाया
"लालता जी अब ऐसा ही राम राज आया है, सरकार ने सब सस्ता कराया है"
लालता बौखलाया सा आगे बढ़ा, उसकी उमीदों का और नज़ारे देख पारा चढ़ा
देखा तो पुलिसवाले सब फड वालों से हाथ मिला रहे थे
उनकी रेडियों को कंधे से कन्धा मिला धक्का लगा जोर लगाके हैया गा रहे थे
सारे पदियाते नलके एकाएक दमकल के पाइप बने पानी छोड़ रहे थे
सारे नेता गलियों में तिलचट्टे से उल्टे पडे अपना दम तोड़ रहे थे
बिजली सास की तरह घर छोड़ने का नाम न लेती थी
सरकार खुद लोगों के घर आ लोन देती थी
न कहीं कूड़ा था और ना ही कहीं अंधेर
लडकियां रातों घूमती थी, न थे कोई बलात्कार और ना ही बचे काणे शमशेर
प्रधानमन्त्री खुली जीप मैं आता था,
हर एक का हाल बिना टेलीविजन वालों को साथ लिए घर घुस पूछ कर जाता था
हर भ्रष्ट नेता को कुत्तों से कटवाया जाता था
और फिर उसका बचा खुचा पिछवाड़ा, कसाइयों में नीलाम करवाया जाता था
हिन्दू के घर मुसलमान, और सिख के घर इसाई गले मिलते थे
ईद, दिवाली, गुरुपर्व, क्रिसमस पर सबके घर दिए जलते थे
बरसात की तेज झड़ी ने एकाएक लालता प्रसाद को झंकझोर दिया
मन तो बच गया पर लुंगी और चेहरे में कोई कुछ निचोड़ गया
आंखें खुली तो देखा बगल में जाफरानी की बोतल लुड्की पड़ी कूक रही थी
और लालता प्रसाद के मुहं पर महंगाई बनी बस्ती की काली कुतिया मूत रही थी
उसके हाथ में था कड़कता फडफडाता रुपये पांच सौ का नोट नया
आटा दाल चावल सब खरीद डाले पर बनिए ने वापस रुपये चार सौ दे डाले
लालता का सर चकराया, उसे बनिया भूत सा नज़र आया, बोला
"लालाजी दारु वारु तो नहीं पिए का ? बनिया मुस्कुराया, सर हिलाया
"लालता जी अब ऐसा ही राम राज आया है, सरकार ने सब सस्ता कराया है"
लालता बौखलाया सा आगे बढ़ा, उसकी उमीदों का और नज़ारे देख पारा चढ़ा
देखा तो पुलिसवाले सब फड वालों से हाथ मिला रहे थे
उनकी रेडियों को कंधे से कन्धा मिला धक्का लगा जोर लगाके हैया गा रहे थे
सारे पदियाते नलके एकाएक दमकल के पाइप बने पानी छोड़ रहे थे
सारे नेता गलियों में तिलचट्टे से उल्टे पडे अपना दम तोड़ रहे थे
बिजली सास की तरह घर छोड़ने का नाम न लेती थी
सरकार खुद लोगों के घर आ लोन देती थी
न कहीं कूड़ा था और ना ही कहीं अंधेर
लडकियां रातों घूमती थी, न थे कोई बलात्कार और ना ही बचे काणे शमशेर
प्रधानमन्त्री खुली जीप मैं आता था,
हर एक का हाल बिना टेलीविजन वालों को साथ लिए घर घुस पूछ कर जाता था
हर भ्रष्ट नेता को कुत्तों से कटवाया जाता था
और फिर उसका बचा खुचा पिछवाड़ा, कसाइयों में नीलाम करवाया जाता था
हिन्दू के घर मुसलमान, और सिख के घर इसाई गले मिलते थे
ईद, दिवाली, गुरुपर्व, क्रिसमस पर सबके घर दिए जलते थे
बरसात की तेज झड़ी ने एकाएक लालता प्रसाद को झंकझोर दिया
मन तो बच गया पर लुंगी और चेहरे में कोई कुछ निचोड़ गया
आंखें खुली तो देखा बगल में जाफरानी की बोतल लुड्की पड़ी कूक रही थी
और लालता प्रसाद के मुहं पर महंगाई बनी बस्ती की काली कुतिया मूत रही थी
Subscribe to:
Posts (Atom)