कभी कभी एक नारी ही क्यूँ दूसरी नारी की दुश्मन होती है
क्यूँ किसी की साड़ी किसी दूसरी की साडी से ज्यादा सफ़ेद होती है
कोई पाउडर तेल लगावे तो दूसरी झुरियों को छिपावे
फिर भी "मैं तुझ से ज्यादा सुंदर" का शंखनाद जोर जोर से बजावे
हिसाब से चलो तो हर औरत के हिस्से एक मर्द आयेगा
फिर भी पाउडर तेल लगाने का खाका भला किसकी समझ में आयेगा
अगर वो मर्द उसका ही है, तो भला वो पाउडर तेल क्यूँ लगावे
नारी के अन्दर के भेद देख तो भाई ब्रह्म भी चकरा जावे
लगे है की पाउडर, इतर से मर्दों को रिझाया जा रिया है,
फिर भी उसका मर्द घर की कामवाली से चक्कर क्यूँ चला रिया है?
अब मर्दों की क्या बात करें, वो तो उनकी नज़रों में जानवर हैं,
फिर जानवरों को प्रेम से निवाला क्यूँ खिलाया जा रिया है ?
भैया बहुत कनफूजन है, कोई तो आके गुत्थी सुलझाओ
ब्रह्माजी तो हार गए, अब किसी और केन्ड्डीडेट को तो आगे लाओ ?
No comments:
Post a Comment