शून्य की विडम्बना सिर्फ एक शुन्य ही समझ सकता है
हास्य का पात्र बन कर जीने की कला सिर्फ शुन्य ही जानता है
हर एक को अपने से नहीं जोड़ पाता, किसी से जुड़ता है तो दे जाता है
एक शून्य ही शून्य का दर्द जानता है
अपने ही महत्व को न जान पाता है, सब कुछ खोकर भी पा जाता है
एक शून्य की विडम्बना को सिर्फ एक शून्य ही जान पाता है
Saturday, November 28, 2009
Friday, November 27, 2009
उस वक़्त
मेरा जूनून बोतल में बंद जिन्न नहीं
मेरा जूनून शराब की चुस्की के बाद निकली हुंकार नहीं
हज़ारों मोमबतियां जला लो, दुःख मना लो
में तो तभी जलूँगा जब ये सब बुझ जाएँगी
क्यूंकि किसी को तो जलना ही होगा सब बुझने के बाद
मैं कागज़ का चीता नहीं, दूर खड़ा लोमड हूँ
तुम्हारी बची हुई जूठन को भी तो किसी को खाना होगा
किसी को तो ये संसार बचाना होगा
तुम भाषण सुनो, काली पट्टियां पहनों
मैं बस तुम्हे देखता सुनता रहूँगा
मैं तब बोलूँगा जब तुम गूंगे बन जाओगे
क्यूंकि कोई तो आवाज़ उठाने वाला चाहिए होगा उस वक़्त
तुम आपदा का इंतज़ार करो
मैं तब तक कुछ दीवारें और मजबूत कर लूँ
क्यूंकि कोई तो बचा रहना चाहिए उस वक़्त.
मेरा जूनून शराब की चुस्की के बाद निकली हुंकार नहीं
हज़ारों मोमबतियां जला लो, दुःख मना लो
में तो तभी जलूँगा जब ये सब बुझ जाएँगी
क्यूंकि किसी को तो जलना ही होगा सब बुझने के बाद
मैं कागज़ का चीता नहीं, दूर खड़ा लोमड हूँ
तुम्हारी बची हुई जूठन को भी तो किसी को खाना होगा
किसी को तो ये संसार बचाना होगा
तुम भाषण सुनो, काली पट्टियां पहनों
मैं बस तुम्हे देखता सुनता रहूँगा
मैं तब बोलूँगा जब तुम गूंगे बन जाओगे
क्यूंकि कोई तो आवाज़ उठाने वाला चाहिए होगा उस वक़्त
तुम आपदा का इंतज़ार करो
मैं तब तक कुछ दीवारें और मजबूत कर लूँ
क्यूंकि कोई तो बचा रहना चाहिए उस वक़्त.
Subscribe to:
Posts (Atom)