मेरा जूनून बोतल में बंद जिन्न नहीं
मेरा जूनून शराब की चुस्की के बाद निकली हुंकार नहीं
हज़ारों मोमबतियां जला लो, दुःख मना लो
में तो तभी जलूँगा जब ये सब बुझ जाएँगी
क्यूंकि किसी को तो जलना ही होगा सब बुझने के बाद
मैं कागज़ का चीता नहीं, दूर खड़ा लोमड हूँ
तुम्हारी बची हुई जूठन को भी तो किसी को खाना होगा
किसी को तो ये संसार बचाना होगा
तुम भाषण सुनो, काली पट्टियां पहनों
मैं बस तुम्हे देखता सुनता रहूँगा
मैं तब बोलूँगा जब तुम गूंगे बन जाओगे
क्यूंकि कोई तो आवाज़ उठाने वाला चाहिए होगा उस वक़्त
तुम आपदा का इंतज़ार करो
मैं तब तक कुछ दीवारें और मजबूत कर लूँ
क्यूंकि कोई तो बचा रहना चाहिए उस वक़्त.
No comments:
Post a Comment