सिर्फ़ कुछ मात्राओं और लफ्जों ने किया बेडागर्क है
एक मुसलमान मस्जिद में हुंकार लगाता है
एक हिंदू मन्दिर में जयजयकार कर घर आता है
अरे दोनों तो फ़र्ज़ निभाते हैं, रहीम राम के घर रोज तो जाते हैं
फिर दोनों जंगली मुर्गों से लड़ते क्यों हैं ,
एक दूसरे की ओर तलवार ले बढ़ते क्यों हैं
कुरान, गीता में सर्वश्रेठ कौन?, ये कैसी लडाई है?
क्या दोनों धर्मग्रंथों ने मनुष्यता मिटाने की शिक्षा दिलाई है?
रोटी मुसलमान, भी खाता है, उसकी आँखों में भी आंसू आता है
हिंदू का रक्त भी लाल है, वो भी बच्चे को लोरी सुनाता है
क्यों ना किसी दिन हम मन्दिर मस्जिद से आगे सोचें
अपने मन के दुश्मन को क्यों न साथ साथ दबोचें नोचें
खुदा की कसम राम के घर ईद मनाई जाएगी
रहीम के घर से दीपावली पर, राम के घर मिठाई आयेगी
राम कुरान की आयतें सुनेगा, रहीम मीरा के भजन गायेगा
सतयुग सचमुच मेरे भारत में उस दिन ही आ जाएगा
No comments:
Post a Comment