ये नेता रुपी कीटाणु हर जगह मिल जाता है
बैलगाडी के लायक नही फ़िर भी मर्सडीज में जाता है
हमारा ही दिया खा फिर हम पर ही गुर्राता है
हमारे घर में चोर सी सेंध लगा चुनाव के पर्चे फ़ेंक जाता है
मंच मिले तो भोंकता है, हमारे ऊपर उल्टे सीधे कानून थोपता है
पर अपने बच्चों को दूसरों का, बलात्कार करने से नही रोकता है
कभी फौजी की वर्दी बेच आयेगा, कभी तोपों का कमीशन खायेगा
स्विस बैंकों के अपनी खातों में कन्हैयालाल की कमाई जमा कराएगा
पीएगा मिनेरल वाटर, और गावों गावों पानी पहुचाने के वादे करेगा
हमारे टैक्स के पैसे से अपने नाती पोतों के मोबाइल बिल भरेगा
नाटकबाजी में तो ये भांडों को भी मात देता,
अपने सगे भाई की सुपारी किसी और "भाई" को देता
हर कहे वाक्य को नकारता, हर पार्टी फंड में चंदा देनेवाले को पुकारता
हर सच्चे अधिकारी को सुकरात की तरह ज़हर दे मारता
इसकी लंका में राक्षसों की भरमार हैं,
सफ़ेद टोपी पहने ये जनता का पहरेदार है
नेताजी अब सुधर जावो, हवा कुछ सुहानी चली है
नई पीड़ी अंडे से बाहर निकल झंडे फहराने चली है
कहीं ऐसा न हो तुम भोंकते रहो और कोई पीछे से च्यूंटी लगा जाए
कोई पुराना वानर आ चुपके से तुम्हारी लंगोट सी लंका में आग लगा जाए
No comments:
Post a Comment