आज कुछ नया कर जाने का मन है
बादलों के उस पार अंगीठी जलानी है
चिडियों से कैद पिंजरे को आजाद करने का मन है
किसी मछुआरे से मांग उसकी पतवार चलानी है
किसी को लोरी सुना ख़ुद सो जाने का मन है
आज हवा में भी किसी की तस्वीर बनानी है
अन्तरिक्ष में आज पतंग उडाने का मन है
किसी बच्चे सी कूदफांद लगानी है
किसी दुखियारे अजनबी के गम भुलवाने का मन है
तितलियों से कुछ रंग उधार मांगने हैं
छोटी सी बात पर किलकारी लगाने का मन है
मदारी के बन्दर को भाग जाने की तरकीब सिखानी है
माँ की प्यार में पकाई वो दाल और बासी रोटी खाने का मन है
आज कुछ पुरानी किताबों की धूल हटानी है
बागीचे से कुछ आम आज चुराने का मन है
गली के आवारा जानवरों को आज पुचकारना है मुझे
सरपट दौड़ती दुनिया में आज थम जाने का मन है
राख से महल बनाने हैं मुझे, बारिश के पानी में चपाके लगाने हैं मुझे
आज ख़ुद पर ही मर मिट जाने का मन है
बहुत सुरीले गीत सुने जीवन में, आज कुछ बेसुरा सुनाने का मन है
दूसरों को पाने के लिए दोडते रहे जिंदगी भर
आज ख़ुद को ढूंढ कर पा लाने का मन है
मुश्किलों को सीख देने की जुगत लड़ानी होगी
आज मन के मटके से जिंदगी पी और प्यास बुझाने का मन है
No comments:
Post a Comment