आज की तेज रफ़्तार जिंदगी का ये आलम है
कि सुबह के गम शाम को पुराने हो जाते हैं
कुछ लोग दुनिया में ऐसे ही पैदा हो जाते हैं
एक नया इतिहास रच ख़ुद इतिहास बन जाते हैं
कभी मन मन रो लेते, कभी सैकडों होठो की हँसी बन जाते हैं
कुछ लोग दुनिया में ऐसे ही पैदा हो जाते हैं
किसी जाने अनजाने के गले मिल उसके सपने थपथपाते हैं
अपने घर की मय्यत भूल दूसरे घर ईद मनाते हैं
कुछ लोग दुनिया में ऐसे ही पैदा हो जाते हैं
सवालों के मतलब सिखा ख़ुद सवाल बन जाते हैं
सुबह के ग़मों को लोरी सुना ख़ुद थक कर सो जाते हैं
कुछ लोग दुनिया में ऐसे ही पैदा हो जाते हैं
हर टूटी डोर में गाँठ बन ख़ुद को बाँध जाते हैं
हर चौराहे की अंगुली बन सबको सबका पथ दर्शाते हैं
कुछ लोग दुनिया में ऐसे ही पैदा हो जाते हें
कभी शीशे में ख़ुद उतर अपनी पहचान गवांते हें
कभी सैकडों सपने थाली में परोस, ख़ुद भूखे सो जाते हें
कुछ लोग दुनिया में ऐसे ही पैदा हो जाते हैं
बेलगाम जिंदगी के पाँव में सांकल दाल ख़ुद को हथकडी लगाते हें
दुखती टीसते घावों में मरहम लगा ख़ुद बीमार बन जाते हें
कुछ लोग दुनिया में ऐसे ही पैदा हो जाते हैं
मन के चरखे से मंजिलें बुन सबकी पगडण्डी बन जाते हैं
हर हाथ की उंगली को थाम पकड़ उसके ह्रदय तक जाते हें
कुछ लोग दुनिया में ऐसे ही पैदा हो जाते हैं
No comments:
Post a Comment