कौन कहता है दुखों की हार नही होती
दुखों को भी दुख लगते देखा है मैने
जब जब दुखों ने अपनी झुग्गी झोपडी मेरे आँगन बनाई
अपनी कीताणुओ से मेरे घर के कोने कोने बीमारियाँ फैलाई
मैने सत्य रुपी जीवाणुओं से उनके कीटाणु लड़ाए
हर बार सत्य के जीवाणुयों ने उनकी चौखट विजय ध्वज फहराए
सत्य बेहेरूपिया होता है, झूठ का सिर्फ़ एक ही रूप होता है
वो छिप नही सकता ज्यादा दिन, सत्य छिपा रहकर ही मूक होता है
दुखों की नीयति कुछ ऐसी है की उनके ही कीटाणु उन्हें खा जाते हैं
दुखी होकर कुछ लोग सत्य को हमेशा पा जाते हैं
बस चुनिन्दा ही ऐसे लोग हैं जो ये सब कर पाते हैं
बाकी दुःख की धूप तले उसकी ही फसल बन पक् जाते हैं
कुछ ऐसे ही चुनिन्दा लोग मेरी मन की किताब में जमा हैं
कुछ राजा हैं कुछ रंक उसमें उन्ही में जीवन रमा है
ऐसे ही कुछ लोग कभी अपनी सेना बड़ी बनाएँगे
दुखों के मजबूत किले को तोपों से मार गिराएंगे
No comments:
Post a Comment